आसनसोल,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार तथा शिक्षाविद वजीहुद्दीन जमाल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करवाया है। इस पत्र में वजीहुद्दीन जमाल ने लिखा है कि 2023 के बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तर पत्र जांचने के लिए ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया था जो इस कार्य के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के काबिल नहीं है। वह कभी भी किसी भी स्कूल से जुड़े हुए नहीं थे। लेकिन उनको उत्तर पत्र जांचने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई परीक्षकों को उत्तर पत्र जांचने के लिए नियुक्त किया गया है जिन्होंने कभी हायर सेकेंडरी का क्लास ही नहीं किया। इस पत्र के जरिए वजीहुद्दीन जमाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और कोई सार्थक कदम उठाएं ताकि 2023 के उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय न हो।अब देखने वाली बात ये है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री इस पत्र की कितनी गंभीरता से लेती हैं।
Related Articles
रानीगंज के निमचा में तृणमूल कांग्रेस का कार्यक्रम
Spread the loveजेके नगर/रानीगंज:निमचा तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसनसोल दक्षिण के रानीगंज में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय, जमुरिया विधायक हरे राम सिंह, प्रदेश सचिव शिव दासन दासू, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष बिनोद नुनिया, पंचायत समिति उपाध्यक्ष देव मिश्रा, ग्रामीण युवा अध्यक्ष संदीप मुखर्जी […]
कुल्टी के नियामतपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 59 के नियामतपुर टी रोड के पास पश्चिम बर्दवान जिला के अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन जाकिर हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यालय का फीता काट कर ओपनिंग किया गया। इस मौके पर उपस्थित थे जाकिर हुसैन, चंडी चटर्जी, सुकंतो दास, मोहम्मद […]
नगरनिगम ने सात सफाई कर्मचारियों को किए हैं भुगतान, डी एम ने मांगी रिपोर्ट
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया: नगरनिगम में काम कर रहे सफाई मजदूरों को फर्जी तरीके से भुगतान करने के आरोपों की जांच जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। डी एम ने निगम के प्रशासन से भुगतान किए गए मजदूरों का पूरा लेखा जोखा तलब किया है।इसके अलावा किन किन वार्डों में काम कराया जा रहा […]