समाचार

आसनसोल:वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद वजीहुद्दीन जमाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार तथा शिक्षाविद वजीहुद्दीन जमाल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करवाया  है। इस पत्र  में वजीहुद्दीन जमाल ने लिखा है कि 2023 के बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तर पत्र जांचने के लिए ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया था जो इस कार्य के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के काबिल नहीं है। वह कभी भी किसी भी स्कूल से जुड़े हुए नहीं थे। लेकिन उनको उत्तर पत्र जांचने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई परीक्षकों को उत्तर पत्र जांचने के लिए नियुक्त किया गया है जिन्होंने कभी हायर सेकेंडरी का क्लास ही नहीं किया। इस पत्र के जरिए वजीहुद्दीन जमाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और कोई सार्थक कदम उठाएं ताकि 2023 के उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय न हो।अब देखने वाली बात ये है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री इस पत्र की कितनी गंभीरता से लेती हैं।