आसनसोल,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार तथा शिक्षाविद वजीहुद्दीन जमाल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करवाया है। इस पत्र में वजीहुद्दीन जमाल ने लिखा है कि 2023 के बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तर पत्र जांचने के लिए ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया था जो इस कार्य के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे कई परीक्षकों को नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के काबिल नहीं है। वह कभी भी किसी भी स्कूल से जुड़े हुए नहीं थे। लेकिन उनको उत्तर पत्र जांचने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई परीक्षकों को उत्तर पत्र जांचने के लिए नियुक्त किया गया है जिन्होंने कभी हायर सेकेंडरी का क्लास ही नहीं किया। इस पत्र के जरिए वजीहुद्दीन जमाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और कोई सार्थक कदम उठाएं ताकि 2023 के उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय न हो।अब देखने वाली बात ये है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री इस पत्र की कितनी गंभीरता से लेती हैं।
Related Articles
डीआरएम की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा-2021 के अंतर्गत ‘हिंदी दिवस’ का आयोजन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया, 14 सितंबर,2021 :आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा-2021 समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है.इसी के तहत आज 14.09.2021 को मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ‘हिंदी दिवस’ का अनुपालन किया गया. राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक पी. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक […]
आसनसोल के वार्ड 41 में नेत्र जांच शिविर,तृणमूल नेता जीतू सिंह ने किया नेतृत्व
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के टी एम सी पार्टी कार्यालय मे स्थानीय टी एम सी नेता रणबीर सिंह उर्फ जीतु सिंह की अगुवाई मे एक निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों ने कोरोना के सभी नियमो का पालन करते […]
आसनसोल: ऑल इंडिया एमआईएम की टीम कुल्टी में मृतक शाहबाज आलम के परिजनों से मिली,मदद का दिलाया भरोसा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: ऑल इंडिया एमआईएम की टीम आज कुल्टी के बराकर स्थित मृतक शाहबाज आलम के घर गई और परिजनों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिलाया.पार्टी के आसनसोल उत्तर से उम्मीदवार रह चुके दानिश अजीज के नेतृत्व में पश्चिम बर्दवान जिले की टीम यहां पहुंची.ज्ञात हो कि शाहबाज आलम की गोली […]