बड़ी खबर

आसनसोल में मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू की मोबाइल प्याऊ सेवा

Spread the love

आसनसोल: मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने अपने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत एक अस्थाई मोबाईल प्याऊ की शुरुआत की। यह मोबाइल प्याऊ, आसनसोल अँचल में एक अद्वितीय शुरुआत है जो घूम घूम कर राहगीरों को स्वच्छ एवं शीतल जल आगामी ५१ दिनों तक पिललायेगी । इसमें स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साथ में मोबाइल डस्टबीन लगाया गया है जिससे लोग पानी पीने के बाद ग्लास को इधर उधर ना फेकें। इस मोबाइल प्याऊ का उदघाटन आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिती के सचिव एवं हमारे अभिभावक श्री अरुण शर्मा द्वारा किया गया ।मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा विगत ५ वर्षों में स्थाई रूप से १५ ठंडे पानी की मशीन लगवा चुकी है , जिसकी साफ़ सफ़ाई एवं रखरख़ाव का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। यह ठंडे पानी की मोबाइल प्याऊ का कार्य अमृतधारा के संयोजक अभिषेक केडिया की देखरेख़ में हुआ। मौक़े पर मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव संदीप दारुका, पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल समेत मंच के कई ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *