क्राइम

व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे टिकट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार

Spread the love
  1. आसनसोल: व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे ई-टिकट जेनरेट करने की खबर आरपीएफ को मिली।आनाधिकृत रूप से यात्रियों से 2 से 3 सौ प्रति यात्री लिए जा रहे थे। कोर्ट रोड वीआईपी चौक, देवघर (झारखंड) स्थित “मां अम्बे ऑनलाइन सर्विस शॉप” नाम की एक एजेंसी द्वारा यह काम किया जा रहा था।उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी ने एएसआई कुमार साहिल और आरपीएफ पोस्ट जसीडीह के कर्मचारियों के साथ छापा मारा और तलाशी ली। उक्त दुकान में स्थानीय पुलिस, देवघर, टाउन थाना के सहयोग से यह छापेमारी अभियान चलाया गया।। छापेमारी और तलाशी के दौरान देखा गया कि उक्त दुकान में एक व्यक्ति लैपटॉप के साथ बैठा हुआ था। पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान मंगला नंद मयंक (40 वर्ष), गांव मिल्की, पोस्ट- केनार, थाना-वजीरगंज, जिला-गया, बिहार के पुत्र अजय कुमार के रूप में बताई।आगे की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे आरक्षण ई-टिकट की खरीद और अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए मूल्य वृद्धि के बदले अन्य व्यक्तियों को इसकी आपूर्ति करने में लगा हुआ है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।दुकान से कई मोबाइल फोन और टिकट आदि भी बरामद किए गए।दुकानदार को फर्जी आधार पर रेलवे टिकट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *