आसनसोल:क्रिकेट लवर्स एसोसिएशन की ओर से प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी हरकीरत सिंह सोखी को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो एसोसिएशन की ओर से बर्नपुर के बर्नपुर क्रिकेट क्लब पेबेलियन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरकीरत सिंह सोखी को सम्मानित किया आया।इस मौके सेल आईएसपी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव कुमार,पार्षद अशोक रुद्र,पीके ठाकुर,शुभदीप ठाकुर,अनिंद्य दास,कमलेंदु मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।सभी ने साझे तौर पर हॉकी प्लेयर को सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।
