बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल:ममता बनर्जी ने की घोषणा,अगले सप्ताह बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

Spread the love

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘भीषण’ लू की स्थिति के मद्देनजर राज्य में अगले सप्ताह सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा क‍ि मैं लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में निकलने से बचने का भी अनुरोध करूंगी।