बड़ी खबर

पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रबर्ती को मिला पार्टी के जिला अध्यक्ष का ताज

Spread the love

दुर्गापुर : पांडेश्वर  के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं और ठीक इससे पहले विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बर्दवान जिले में पार्टी की कमान सौंपी गई है। मंगलवार की शाम दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक रूप से घोषणा की। इस तरह से देखा जाए तो विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का एक बार फिर से पार्टी में राजनीतिक कद बढ़ गया है। इससे पहले उन्हें वीरभूम जिले में पार्टी के संगठन का दायित्व सौंपा गया था। दरअसल पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष का पद पिछले कई महीनों से खाली पड़ा था। विधान उपाध्याय के आसनसोल नगर निगम का मेयर बनने के बाद से ही इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर किसकी ताजपोशी होगी। वैसे तो रेस में कई नाम चल रहे थे। लेकिन आखिरकार तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग 3 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी और सबसे ज्यादा 1 लाख वोटों की बढ़त उन्हें पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से मिली थी। इसके बाद से ही विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का नाम चर्चा में था।