बड़ी खबर

रेलवे ओवरब्रिज का पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ किया उद्घाटन, रेलवे पुलिस ने करवाया ओवरब्रिज को बंद

Spread the love

धनबाद,निरसा:कुमारधुबी स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का रेलवे द्वारा शनिवार को विधिवत उद्घाटन किये जाने की घोषणा के एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह मासस द्वारा उक्त पुल का उद्घाटन करने गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थक के साथ ओवरब्रिज पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सैकड़ो समर्थक के साथ जुलस की शक्ल में पहुंचे। समर्थक पुल के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। पूर्व विधायक के पहुंचते ही अरूप चटर्जी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तथा जनता ओवरब्रिज की घोषणा करते रहे। उसके बाद पुल का उद्घाटन सात रिक्शा चालकों से करवाया गया। वही मौके से पूर्व विधायक ने लाल गुब्बारा उड़ा कर खुसी का इजहार किया। उसके बाद सभी सामने दो राष्ट्रीय झंडा के साथ समर्थक पूर्व विधायक के साथ चलते हुए ओवरब्रिज के दूसरी छोर की ओर निकल पड़े। इस दौरान 51 नारियल व 70 किलो लड्डू वितरण किया गया।रेलवे पुलिस व अधिकारियों ने आकर पुल से सभी को हटाया :

पूरा मामला उस वक्त गड़बड़ा गया जब रेलवे पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचकर ओवरब्रिज के ऊपर से चार चक्का वाहन में लगे माइक वाहन को पुल से हटवाया। उसके बाद सभी छोटी-बड़ी वाहनों को पुल से बाहर निकाल। पुल को सील कर दिया। इस दौरान आरपीएफ के एसआई एएच खान, एएसआई संजीव तिवारी, विश्वनाथ महतो एवं बिपिन कुमार(सीनियर सेक्सन इंजीनियर, यूए) मौजूद थे। वही उद्घाटन करने वालों में सात रिक्सा चालक जिनके द्वारा फीता काटकर पुल का उद्घाटन करवाया गया ।
जानकारी देते चले कि रेलबे विभगा आसंशोल रेल डीएम परमानन्द शर्मा शनिवार को धनबाद सांसद पीएन सिंह व निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के उपस्थिति में रेलबे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे,पूर्व से कुमारधुबी रेलबे ओवर ब्रिज राजनीति का अखाड़ा बना हुआ हैं सभी राजनीतिक दल ब्रिज निर्माण का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं पर यह जनता हैं सब जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *