राष्ट्रीय

ईसीएल द्वारा आयोजित अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

Spread the love

सांकतोडिया:ईसीएल द्वारा आयोजित अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापनईसीएल के सलानपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय ईसीएल अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022-23 (दिनांक 28 -29 मार्च) का समापन समारोह 29.03.2023 को आयोजित किया गया, ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम स्थल सलानपुर अतिथि गृह परिसर में दो मंचों के माध्यम से करीब 28 इवेंट आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सुसंगत तरीके से अपना प्रदर्शन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। निर्णायक मंडल के सात संगीत विशेषज्ञ सदस्यों ने सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं का आकलन कर अपना निर्णय प्रस्तुत किया। जिसके उपरांत ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी मेमेंटो प्रदान किया गया।उक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिता में क्षेत्रवार, सतग्राम क्षेत्र को प्रथम तथा सोदपुर क्षेत्र को द्वितीय स्थान की ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर क्रमशः सतग्राम क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री उपेंद्र सिंह एवम क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री संजय भौमिक और सोदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमितांजन नंदी एवम क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री एन के सिंह ने मंच पर उपस्थित होकर ट्राफी ग्रहण की।इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं ने समारोह में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ” सलानपुर क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति के व्यस्ततम समय में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न करवाया, यह सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से कर्मियों का मानसिक संस्कार होता है साथ ही उनके मनोभाव का परिष्कार और उन्नयन होता है।कार्यक्रम में सलानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री वाई पी के सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री श्यामल चक्रबर्ती सहित क्षेत्र के अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर, ईसीएल मुख्यालय, सलानपुर क्षेत्र एवं ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आये अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित हुए।

……………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *