बर्नपुर:हीरापुर थाना अंतर्गत रामबांध निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज अग्रवाल के 15 वर्षीय पुत्र शुभम अग्रवाल की लाश मिलने से सनसनी मच गई है।ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर से ही वह लापता था।उसके रहस्यमय ढंग से लापता होने के कई घंटे से भी अधिक बीतने के बाद उसकी लाश मिली। हत्या की आशंका जताई जा रही है। बच्चे के हाथ पैर बंधे हुए थे और शरीर पर जख्म के निशान थे इस संबंध में परिजनों ने हीरापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत कराई थी।
