सांकतोडिया:ईसीएल के आस-पास के क्षेत्रों में महिला खेलों को बढ़ावा देने के लिए, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21-03-23 से 22-03-23 तक आयोजित किया गया था जिसमें 6 महिला क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।भाग लेने वाली टीम पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा जिले एवं झारखंड के देवघर और धनबाद जिले से थीं।टीमें के नाम :- बालबभपुर टीम (रानीगंज), बांकुड़ा की टीम, आसनसोल की टीम, संक्तोरिया(होम टीम), कुमारडुबी टीम (धनबाद) व देवघर की टीम।टूर्नामेंट को ईसीएल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सामुदायिक कल्याण उपाय के रूप में प्रायोजित किया गया व टूर्नामेंट का आयोजन संक्तोरिया गांव समिति द्वारा किया गया।फाइनल मुक़ाबला बांकुरा और संक्तोरिया की टीमों के बीच खेला गया और संक्तोरिया महिला टीम ने बांकुड़ा टीम को हराकर 49 रनों से टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल की।आज दिनांक 22.03.2023 को, ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक( कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी)संचालन श्री नीलाद्रि राय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई और खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया, साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया ।इनके अतिरिक्त, कार्यक्रम में ईसीएल के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रम संघ के पदाधिकारीगण व अन्य उपस्थित थे।ईसीएल महिलाओं और ग्रामीण आबादी के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने परिचालन क्षेत्रों में महिला फुटबॉल, क्रिकेट, दिव्यांग के लिए खेल आदि का आयोजन एवं प्रायोजन समय -समय पर करती रहती है।
