आसनसोल:आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को हो रहा है। इस बार के चुनावी मैदान में कई उम्मीदवार उतर चुके हैं। बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के चुनाव में शामिल प्रत्याशी अपने अपने प्रचार अभियान में भी जुट वाये हैं। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए नामांकन दाखिल की गई है। जिसकी अवधि अब खत्म हो गई है।कौन से पद के लिए किसने किया है नामांकन दाखिल?इस बार के चुनाव में अध्यक्ष के पद में राजेश तिवारी, अयन रंजन मुखर्जी तथा बलेंदु पांडेय खड़े हैं। उपाध्यक्ष के पद में सुब्रत दत्ता, अभिजीत राय, रामसुभग सिंह, सनातन धारा, धर्मदास मुखर्जी, तथा बासुदेव चौधरी खड़े हैं। सचिव के पद में बानी मंडल तथा सुप्रिय हाजरा खड़े हैं। सहायक सचिव के पद में आलोक कुमार माजी, चंदन पाल, मनिपदमा बनर्जी, अयंजित बनर्जी, देवाशीष आश, धीरेन चौधरी, मंतोष कुमार चौधरी तथा रीना बनर्जी ने अपनी नामांकन दाखिल की है। कोषाध्यक्ष के पद में अशोक घोष, शांतनु बनर्जी, नवीन कुमार बर्नवाल तथा अभिषेक चौबे खड़े हैं। ऑडिटर के पद में प्रलय चटर्जी, अनिंदिता मुखोपाध्याय तथा देवाशीष बोष खड़े हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव मेम्बर के पद में इस बार कुल 14 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें अभय गिरी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनूप मुखर्जी, ऐंद्रिला चक्रबर्ती, बिनोद कुमार चौधरी, मंजिल चटर्जी, प्रीतिबाला कर्मकार, पुनीत कुमार शर्मा, राहुल राय, रंजन प्रसाद नोनिया, रतन कुमार दुबे, सोमेन घोष, उज्वल कांति मंडल तथा सूरज सिंह खड़े हैं। फिलहाल इस चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं।
Related Articles
आसनसोल चैंबर ने सचिव शंभू झा की अगुवाई में बांटे मास्क
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा चल रहा Duare Sarkar के आर्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के केम्प में शम्भु नाथ झा के अगुवाई में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स ने लगभग 3000 लोगों के बीच मास्क एवं पार्ले बिस्कुट का पैकेट का वितरण किया .आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु […]
समाज सेवी बदरे आलम को मिला कोरोना वारियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी क्षेत्र के समाजसेवी बदरे आलम को प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.क्लब के सह सचिव वसीम खान ने उन्हें सम्मानित किया. 00 Post Views: 1,307
पंचायती चुनावी समर में कूदने का फैसला किया-सुनीता देवी
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत से पंचायती चुनावी समर में कूदने का फैसला सुनीता देवी ने किया और कहा मौका मिलेगा तो जनता की सेवा करूंगीपलिहारी गुरु डीह पंचायत से 26 अक्टूबर को अपने आवास में सैकड़ों समर्थकों के साथ घोषणा करते हुए पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप […]