राष्ट्रीय

बिहार में गिट्टी और बालू का अवैध कारोबार शबाब पर

Spread the love

भागलपुर,तनवीर हुसैन/सईद अनवर:प्रदेश में बालू और गिट्टी का अवैध कारोबार खनिज माफियाओं द्वारा पुलिस के सह और संरक्षण में किस तरह अंजाम दिया जाता है, इसकी बानगी भागलपुर के औधोगिक थाना क्षेत्र जीरो माईल में बीते शुक्रवार  को देखने को मिला जो खान निरीक्षक संतोष झा और कहकशा परवीन एक गिट्टी भरा ओवरलोड ट्रक को गस्ती के दौरान पकड़ा, जिसे काग़जी प्रक्रिया पूरा करने के लिए ओवरलोड ट्रक को औधोगिक प्रक्षेत्र थाना में लाया गया, जहां सादे लिबास में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र भारती ड्राइवर को गाली गलोच यह कहकर किया तुम कैसे और किस हैसियत से धूल उड़ाते हुए थाना में प्रवेश किया. जब खनन निरीक्षक ने ड्राइवर के साथ बदसलूकी, गाली गलोच का कारण जानना चाहा तो उल्टे थानाध्यक्ष कौशलेंद्र भारती खनन निरीक्षक संतोष झा के साथ धक्का मुक्की और गाली गलोच करने लगे. इस तरह का सलूक थानाध्यक्ष का खनिज माफियाओं का मनोबल बढ़ाने वाला और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने की मंशा से की गई है. हमारे जराये के मुताबिक कई पुलिस थानों की मिली भगत बालू और गिट्टी माफियाओं से है, यही नहीं कई पुलिस वालों की ट्रैक्टर, हाईवा बालू और गिट्टी के धंधे में चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *