सांकतोडिया:ईसीएल के दिशेरगढ़ क्लब में, विभागीय सुरक्षा कर्मियों हेतु उनकी प्रशिक्षण की आवश्यकताओं के आकलन के आधार पर, चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 15.03.2023 को ईसीएल के दिशेरगढ़ क्लब में हुई। ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं ने विभागाध्यक्ष(सुरक्षा) श्री शैलेंद्र सिंह एवं विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं सीएसआर/ एचआरडी) श्री बी के झा की उपस्थिति में प्रथम सत्र का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुये प्रत्येक प्रतिभागी को उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन मेजर श्री शरदिन्दु तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक( सुरक्षा), ईसीएल द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 15.03.2023 से 18.03.2023 तक आयोजित किया गया। पुलिस, सीआईएसएफ तथा कंपनी के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रशिक्षकों के रूप में चार दिवसीय कार्यक्रम में अपने विचार रखने एवं प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया गया था ।चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में, कंपनी की भूमि और संपत्ति की सुरक्षा के लिए पीपीई अधिनियम-1971 का अनुपालन, आईपीसी /सीआरपीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने, शिकायत लिखने की प्रक्रिया, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की भूमिका के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल का अवलोकन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया और प्रोटोकॉल के बारे में कुशल प्रशिक्षण दिया गया| इसके साथ साथ मानव संसाधन पहलुओं, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग, कानूनी पहलुओं, रेस्क्यू , चिकित्सा सहायता, हथियार का उपयोग और रखरखाव आदि विषयों पर जानकारी दी गई।उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 सुरक्षाकर्मियों ने भाग लिया| सुरक्षा विभाग के महाप्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की, कि प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, एवं सुरक्षा कर्मियों को इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला।कार्यक्रम में ईसीएल के मेडिकल विभाग, विधि विभाग, सुरक्षा विभाग, माइनस रेस्क्यू
