बराकर:श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा फागुन शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार की सुबह रंग रंगीला भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभा यात्रा बराकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में निशान की विधिवत पूजा अर्चन कर निशान शोभा यात्रा निकाली गई जो बराकर स्टेशन रोड़, बेगुनिया मोड़, कुल्टी होते हुऐ नियमतपुर स्थित श्री श्याम एवं दादी मंदिर को गई। इस निशान शोभा यात्रा के दौरान 151 निशान बाबा श्याम के श्री चरणों में अर्पित किया गया। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों, एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार कर झांकी निकाली गई जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र थी इस दौरान सभी निशान यात्री बाबा श्याम के भजनों व धमाल पर नाचे झूमते बाबा श्याम की जयकारे लगाते हुऐ श्याम नाम के रंग में रंगे हुऐ दिख रहें थे। सभी निशान यात्री के लिए कुल्टी कॉलेज मोड़ किनारे स्थित निरंजन शर्मा के निवास स्थान पर यात्रियों के लिए शीतल पेयजल, चाय, बिस्किट, लस्सी, जूस आदि की ववस्था की गई थी। निशान शोभायात्रा को सफल बनाने में कमल शर्मा शंकर नियोगी, कालू चौधरी,अवध किशोर शर्मा,सुभाष शर्मा, शंकर शर्मा, सौरव चौधरी, अजय राजगाड़िया सहित श्याम परिवार के सभी सदस्यों अहम भूमिका निभाई।