बर्नपुर:आसनसोल कोर्ट के लॉ क्लर्क अमरेंद्र प्रसाद की बेटी अर्चना की सगाई संतोष के साथ हुई।सगाई में मीडिया पर्सनैलिटी एवं सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा भी पहुंचे और दोनो को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।संजय सिन्हा का अमरेंद्र प्रसाद ने उत्तरीय और बैच पहनाकर स्वागत किया।संजय सिन्हा के साथ उनके टीम मेंबर्स सुजाता आचार्य, डॉ मनोज सिंह,हरे राम प्रसाद,सुब्रत रॉय,विवेक आदि भी मौजूद थे।इस मौके पर मौसमी,विदेश,सुब्रत आदि कलाकारों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किए।
