बड़ी खबर

बराकर चैंबर  द्वारा एसीपी (ट्रेफिक) को सम्मानित कर अनेक समस्याओं से अवगत कराया 

Spread the love

बराकर: रविवार की देर शाम बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में चैंबर के द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (ट्रेफिक) इप्सिता दत्ता का स्वागत कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाला ने बराकर में ट्रेफिक से जुड़े अनेक समस्याओं से अवगत कराया।एसीपी ट्रेफिक दत्ता ने कहा कि मैं अपने स्तर से ध्यान दूंगी।इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अर्जुन अग्रवाल, मिट्ठू सुल्तानिया, बालमुकुंद अग्रवाल, सीताराम बर्नवाल, रामेश्वर भगत सहित चैंबर के अनेक सदस्य उपस्थित थे।