आसनसोल/संबलपुर(संवाददाता): उड़ीसा के संबलपुर शहर में स्थित अनोखा श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दशम आयोजन रविवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।इस दौरान सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था।अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य अनूप चोखनी व आशीष केडिया ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जा रहा है। बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दशम कीर्तन धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों ने अनोखा श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों को सम्मानित कर विशेष आभार व्यक्त किया।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी, भंडारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया।उड़ीसा राज्य के सुप्रसिद्ध भजन गायकों में से एक राजगंगपुर शहर के भजन गायक अंकित शर्मा ने”श्याम जी का मंदिर बना है आलीशान आए बाबा श्याम देखो आए बाबा श्याम” अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो”, रोहित शंघाई ने “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” भजन गायक संजय केडिया ने “श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे खाटू वाले को दरबार मन भावे” जैसे अनेक भजनो व धमाल की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मनोज मुकीम,विवेक जिन्दल,पिंटू पंडित, सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।
Related Articles
गोमिया:सत्यलोक संस्था गांधीग्राम के बच्चों के लिए आगे आई
Spread the love गोमिया,ख़ास बात इंडिया:एक ऐसी जगह जहां खुश रहना और खुशियां मनाना दिवा स्वप्न है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां पर बूढ़े बच्चे युवा एवं महिलाएं जिंदगी जीना ही मजबूरी समझते हैं समाज भी इनको अपने आप से अलग समझती है और आज भी यह लोग अपनी बस्ती बसाकर अलग रह […]
सिविल लाइंस में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत
Spread the love*विधायक गोपाल शर्मा ने हाथी पर सवार होकर बरसाए फूल* जयपुर(आकाश शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के शुक्रवार प्रथम बार जयपुर आगमन पर सिविल लाइंस विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में स्टैच्यू सर्किल, पृथ्वीराज मार्ग […]
भागलपुर:निर्वाचन को लेकर के डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक
Spread the loveभागलपुर,15 फरवरी:डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आगमाी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक मे जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अपेक्षित मतदान कर्मियों […]