आसनसोल:आसनसोल के होटल मालिक अरविंद भगत की हत्या को लेकर आसनसोल की पुलिस हर एंगल से तहकीकात में जुटी हुई है।घटना के समय होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद एक शूटर स्केच जारी किया गया है।ज्ञात हो कि होटल में घुसकर गोली चलाने वाले एक शूटर ने हेलमेट पहन रखा था,जबकि दूसरे ने मंकी टोपी पहन रखी थी।यही कारण है कि सीसीटीवी कैमरे में चेहरा स्पष्ट नहीं आ पाया है।पुलिस का अनुमान है कि दोनों प्रोफेशनल शूटर हैं,जिन्हें हायर किया गया था।अपने मिशन को पूरा करके वे फरार हो गए।ज्ञात हो कि अरविंद भगत ब्याज पर पैसे भी देते थे।उसका हिसाब किताब उनका विश्वास पात्र राजकुमार मल्लाह रखता था,जो घटना से पहले ही गांव चला गया था।उसके वापस आने कई तरह की जानकारी मिल सकती है।
Related Articles
चित्तरंजन की समस्याओं पर इंटक के सदस्यों ने प्रशासन को एक बार फिर घेरा
Spread the loveचित्तरंजन:चित्तरंजन की समस्याओं पर इंटक के सदस्यों ने प्रशासन को एक बार फिर घेरा। (पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में सोमवार को एनएफआईआर समर्थित इंटक के सदस्यों ने अपने जीएस इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में चिरेका के मुख्य विद्युत अभियंता के चेम्बर के समक्ष प्रदर्शन करते हुए […]
जल संकट:आसनसोल नगर निगम के कई वार्डों में गहराया जल संकट;लोगों ने खोया आपा
Spread the loveआसनसोल :आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 और 105 के दिसरगढ़ नुनिया बस्ती इलाके के लोगों ने पानी की मांग को लेकर आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली सड़क को पोस्ट ऑफिस मोड़ और हुसैनिया मोड़ पर दो जगहों पर जाम कर दिया l इस भीषण गर्मी में वार्ड संख्या 104 व 105 […]
आसनसोल:सड़क दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन सहित ड्राइवर हुआ घायल,बाल बाल बचे
Spread the loveआसनसोल:देवघर से आने के क्रम में चंद्रचूर मंदिर के सामने नेशनल हाईवे 2 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमें ड्राइवर को चोटें आई हैं और दूल्हा दुल्हन सहित अन्य परिजन भी हल्के घायल हुए हैं।दुर्घटना में घायल ड्राइवर का नाम शमशेर खान है। दूल्हा शाहिद अली दुल्हन रिफत परवीन तथा रेहाना खातून […]