आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पुनः प्रधान बने अमरजीत सिंह भरारा उर्फ बब्बी।ज्ञात हो कि आज प्रबंधन कमिटी का चुनाव राम बंधु तालाब स्थित गुरुनानक नगर में हुई।कुल 580 वोटरों ने मतदान किया,जिसमें से 246 वोट अमरजीत सिंह को मिले।इसके साथ ही उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजिंदर सिंह बग्गा को हराया।जीत की घोषणा के बाद उन्होंने गुरुद्वारे जाकर मत्था टेका और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
