समाचार

सूर्य मंदिर नियामतपुर में 108 हनुमंत महायज्ञ का समापन

Spread the love

बराकर: नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सप्ताहव्यापी श्री श्री 108 हनुमंत महायज्ञ का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें इलाके के गणमान्य लोग सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 2 फरवरी से शुरू हुए महायज्ञ का आयोजन संतोषी माता एवं हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया। महंत सीताराम दास ने बताया कि नया पारा, सीतारामपुर स्टेशन रोड, शान्ति नगर और देवी मंदिर से जुड़ी काफी महिलाओं का विशेष योगदान मिला। समापन पर विशेष आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किशोरी जी का प्रवचन रहा। समापन पर कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकान्त शर्मा, आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम, समाजसेवी प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक आदि लोगों ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज की। अपने सम्बोधन में कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सूर्य मंदिर की स्थापना काल से ही वे जुड़े रहे हैं एवं यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है। जनसहयोग एवं मंदिर कमिटी के कर्मठ भक्तों के कारण आज मंदिर की एक विशेष ख्याति इलाके में बन गई है। इस दौरान मंदिर के विस्तार हेतु पूर्व पार्षद चुनचुन राउत ने 5 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की। सभी अतिथियों का स्वागत महंत सीताराम दास ने अंगवस्त्र भेंटकर किया। सफल बनाने में वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुशील डोकानिया, डॉ रामा राउत, भूदेव बनर्जी, कृष्णा सिंह, नारायण ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, एसके सिंह, बिनोद गुप्ता, भंतू बर्मन, भाजपा नेता टिंकू वर्मा, संतोष सिंह, मनोज ठाकुर, अजय साव, संजय साव आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *