बराकर: नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सप्ताहव्यापी श्री श्री 108 हनुमंत महायज्ञ का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें इलाके के गणमान्य लोग सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 2 फरवरी से शुरू हुए महायज्ञ का आयोजन संतोषी माता एवं हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया। महंत सीताराम दास ने बताया कि नया पारा, सीतारामपुर स्टेशन रोड, शान्ति नगर और देवी मंदिर से जुड़ी काफी महिलाओं का विशेष योगदान मिला। समापन पर विशेष आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किशोरी जी का प्रवचन रहा। समापन पर कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकान्त शर्मा, आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम, समाजसेवी प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक आदि लोगों ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज की। अपने सम्बोधन में कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सूर्य मंदिर की स्थापना काल से ही वे जुड़े रहे हैं एवं यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है। जनसहयोग एवं मंदिर कमिटी के कर्मठ भक्तों के कारण आज मंदिर की एक विशेष ख्याति इलाके में बन गई है। इस दौरान मंदिर के विस्तार हेतु पूर्व पार्षद चुनचुन राउत ने 5 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की। सभी अतिथियों का स्वागत महंत सीताराम दास ने अंगवस्त्र भेंटकर किया। सफल बनाने में वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुशील डोकानिया, डॉ रामा राउत, भूदेव बनर्जी, कृष्णा सिंह, नारायण ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, एसके सिंह, बिनोद गुप्ता, भंतू बर्मन, भाजपा नेता टिंकू वर्मा, संतोष सिंह, मनोज ठाकुर, अजय साव, संजय साव आदि का अहम योगदान रहा।
Related Articles
आसनसोल नगर निगम की बैठक में कई पक्षों पर हुई चर्चा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया की अध्यक्षता मे आसनसोल नगर निगम मे एक जरुरी बैठक की गयी जिसमे निगम के कई आला अधिकारी उपस्थित थे.इस संदर्भ मे नितिन सिंघानिया ने कहा कि आज की बैठक मे दुआरे सरकार परियोजना के कैंप बढ़ाने का फैसला लिया गया है जिससे कन्या श्री […]
बराकर फाड़ी में मोहर्रम पर्व, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक
Spread the loveकुल्टी:बराकर फाड़ी परिसर गोरुवार को मोहर्रम पर्व पुरे हर्सोल्लास, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता एसीपी वेस्ट जावेद अहमद व कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णन्दू दत्ता ने संयुक्त रूप से किया ,वही संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण दे ने किया ।मौके पर बैठक […]
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया रक्तदान शिविर,रक्तदाताओं में दिखा उत्साह
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर इस दिनों विभिन्न इलाकों मे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में आज रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .रानीगंज थाना के प्रभारी अजय कुमार मंडल के हाथों रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया.इस रक्तदान […]