भागलपुर,खास बात इंडिया: दाऊदबाट स्थित आदर्श विद्या मंदिर ने अपना 23 वां स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया।रविवार की शाम समापन समारोह संपन्न हुआ और इसके साथ ही 11 दिवसीय उत्सव को विराम मिला।समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे समाज सेवी विजय कुमार यादव,स्टेट बैंक के मैनेजर अजय प्रसाद सिंह,सरपंच अशोक पासवान तथा मीडिया पर्सनैलिटी और फिल्म एक्टर संजय सिन्हा। स्कूल की प्रिंसिपल शीलम प्रियम ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित किया और इसके साथ समारोह की शुरुआत हुई।स्वागत भाषण शशांक और अभिनव तथा सुप्रिया और अमन ने दिया।बच्चों ने लघु नाटक के जरिए बेरोजगारी के मसले को सामने रखा,जबकि कव्वाली ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्कूल के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।अतिथियों ने अपने वक्तव्य के दौरान अपनी खुशी जाहिर की।मीडिया पर्सनैलिटी तथा खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने कहा कि,स्कूल की प्रिंसिपल शिक्षा के संचार का जो बीड़ा उठाया है,वह प्रणम्य है।इस चुनौती को स्वीकार करके वह समाज का भला कर रही हैं।इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए।इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन के प्रियांशु प्रणव,राहुल कुमार,आदित्य प्रणव,शिक्षिका नेहा सिंह,रूपेश कुमार,सरिता कुमारी,अयान खान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
