आसनसोल:जय माता दी जागरण समिति ने अपना 28 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।गुरुवार की शाम समिति की ओर से एनएस रोड स्थित सिंघानिया भवन में माता का जागरण हुआ।जागरण में माता के भजनों ने समां बांध दिया।अलौकिक श्रृंगार और अखंड नवज्योति का विशाल आयोजन हुआ।कानपुर से आए भजन गायक सुरजीत सिंह अलबेला तथा इलाहाबाद से आई पूजा केशरवानी ने माता के सुमधुर भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।देर रात तक भजनों का सिलसिला चला।श्रद्धालु घंटों झूमते रहे।दुर्गा अग्रवाल,सुधीर भगत, कमल शर्मा,विनोद गुप्ता,आनंद पारीक,विमल अग्रवाल, अंजय अग्रवाल,राजेश जालान,रोबिन शर्मा,चंदू जालुका,आनंद सांतोरिया,वरुण साव,सुजीत गुप्ता,आदर्श सांतोरिया आदि की भूमिका इस आयोजन में अहम रही।
