राष्ट्रीय

आसनसोल:पूर्व रेलवे के सीनियर कमिश्नर राहुल राज ने कहा,यात्रियों की सुरक्षा मेरा पहला लक्ष्य

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल रेल मंडल,ईस्टर्न रेलवे के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर राहुल राज से मीडिया पर्सनैलिटी एवं सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने गुरुवार को मुलाकात की और रेल सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया।ज्ञात हो कि राहुल राज ने लगभग 6 माह पहले आसनसोल मंडल में बतौर सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर पदभार ग्रहण किया।इसके बाद रेल सुरक्षा को लेकर वह लगातार सचेत रहे।गुरुवार को संजय सिन्हा ने उनसे रेलवे सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अहम बातचीत की तथा श्री राहुल को कई सुझाव भी दिए,जिनका उन्होंने स्वागत किया।बातचीत के क्रम में उन्होंने स्काॅट सेवा को चुस्त दुरुस्त करने तथा यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के बंगाल पार्ट में क्राइम काफी कम है,लेकिन जसीडीह तथा दूसरे इलाकों में छिटपुट क्राइम की घटनाएं घटती हैं,लेकिन मेरा मकसद आसनसोल मंडल को पूर्ण रूप से अपराधमुक्त करना है। मैं इस मिशन पर लगातार काम कर रहा हूं।गौरतलब है कि खास बात मीडिया ग्रुप की ओर से आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में अपरिहार्य कारणों से वह जा नहीं पाए थे,लिहाजा ग्रुप के चेयरमैन संजय सिन्हा ने उनसे मुलाकात की और उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा उत्तरीय देते हुए उनका सम्मान किया।इसके लिए राहुल राज ने उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *