आसनसोल:आसनसोल रेल मंडल,ईस्टर्न रेलवे के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर राहुल राज से मीडिया पर्सनैलिटी एवं सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने गुरुवार को मुलाकात की और रेल सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया।ज्ञात हो कि राहुल राज ने लगभग 6 माह पहले आसनसोल मंडल में बतौर सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर पदभार ग्रहण किया।इसके बाद रेल सुरक्षा को लेकर वह लगातार सचेत रहे।गुरुवार को संजय सिन्हा ने उनसे रेलवे सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अहम बातचीत की तथा श्री राहुल को कई सुझाव भी दिए,जिनका उन्होंने स्वागत किया।बातचीत के क्रम में उन्होंने स्काॅट सेवा को चुस्त दुरुस्त करने तथा यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के बंगाल पार्ट में क्राइम काफी कम है,लेकिन जसीडीह तथा दूसरे इलाकों में छिटपुट क्राइम की घटनाएं घटती हैं,लेकिन मेरा मकसद आसनसोल मंडल को पूर्ण रूप से अपराधमुक्त करना है। मैं इस मिशन पर लगातार काम कर रहा हूं।गौरतलब है कि खास बात मीडिया ग्रुप की ओर से आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में अपरिहार्य कारणों से वह जा नहीं पाए थे,लिहाजा ग्रुप के चेयरमैन संजय सिन्हा ने उनसे मुलाकात की और उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा उत्तरीय देते हुए उनका सम्मान किया।इसके लिए राहुल राज ने उनका आभार व्यक्त किया।
Related Articles
ईसीएल में धूम-धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveआसनसोल:ईसीएल में दिनांक 04 से 08 मार्च 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मुख्यालय एवं क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनांक 07.03.2024 एवं 08.03.2024 को संक्तोरिया स्थित ईसीएल के झालबगान क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विमेन इन पब्लिक सेक्टर(WIPS) ईसीएल द्वारा एक केंद्रीकृत उत्सव आयोजित […]
ख़ास बात इंडिया II 22 जुलाई 2021
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the love +10 Post Views: 1,321
महाराष्ट्र:शिवसेना नेता संजय राउत के घर ईडी का छापा,लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveMumbai,खास बात इंडिया: शिवसेना नेता संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले के मनी लांड्रिंग मामले में फंसते जा रहे है।आज ईडी की टीम उनके भांडुप स्थित घर पहुंचे और लगातार कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई।3 घंटे तक छापामारी चला।ज्ञात हो कि संजय राउत पर ई डी का शिकंजा कसता जा रहा है।इस मामले […]