समाचार

सीतारामपुर:सरस्वती पूजा के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन

Spread the love

सीतारामपुर:सीतारामपुर स्थित आदर्श शिक्षा सदन जुनियर स्कुल परिसर में गणतंत्र दिवस और माँ सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर शनिवार दोपहर खिचडी़ भोग प्रसाद का कार्यक्रम किया गया।उक्त आदर्श शिक्षा सदन में नर्सरी से कक्षा चार तक के छात्र छात्राओं के उपस्थिति अभिभावकों के साथ देखी गई।इस खिचडी़ भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट व्यक्तीगण में सुदर्शन प्रसाद,राधा देवी पाण्डेय,आसनसोल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह सोलंकी,आसनसोल जिला भाजपा नेता टिन्कु वर्मा,स्कुल प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, सदस्य बरुण टिबडे़वाल, स्कुल के पुर्व प्रधानाध्यापक सार्जन पासवान जी,प्रधानाध्यापिका सुश्री फरिदा मेडम,इशिका परवीन,नेहा रजक,बबली देवी,समाज सेवी संजय गुप्ता, राहुल बराट,प्रताप कर्मकार, जय प्रकाश बर्णवाल,तौशिफ इमाम,बिट्टू कर्मकार, संजय दास,बलराम यादव उपस्थित थे। बिनोद सिंह सोलंकी अधिवक्ता ने कहा खिचडी़ भोग कार्यक्रम के लिए स्कुल कमिटी को धन्यवाद कहा।उन्होंने कहा स्कुल 1970 से ज्ञान का ज्योति बिखेर रहा है। जो काफी सराहनीय है। भाजपा नेता टिंकु वर्मा ने कहा स्कूल कमेटी ने काफ़ी सुंदर खिचड़ी भोग व्यवस्था किया। स्कूल हर साल कुछ न कुछ संस्कृति कार्यक्रम कर छात्र छात्राओं को बुद्धि विकसित करने का कार्य करता रहता। लगभग 200 सौ से ज्यादा लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।