आसनसोल:औद्योगिक सेमिनार का आयोजन आसनसोल क्लब में किया गया।विधि एवं श्रम मंत्री मलय घटक एवं उद्योग मंत्री शशि पांजा ने शनिवार को इस संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ किया।इस संगोष्ठी का आयोजन फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा किया गया।इसमें दक्षिण बंगाल के अनेक व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के माध्यम से व्यवसायियों द्वारा निवेश के प्रस्ताव दिये गये।इस सेमिनार में दोनों मंत्रियों के साथ जाने माने उद्योगपति सुभाष अग्रवाल,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमर नाथ चत्तर्जी,मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी,आर पी खेतान,सचिंद्र नाथ रॉय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
