राष्ट्रीय

खास बात मीडिया ग्रुप ने कई विभूतियों को नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से नवाजा

Spread the love

आसनसोल:राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को खास बात मीडिया समूह में नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से नवाजा।ज्ञात हो कि धार्मिक एकता और अखंडता को खंडित करने वाली ताकतों के बीच भी राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिशा में बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं।ऐसी ही कुछ विभूतियों पर खास बात मीडिया ग्रुप और खास बात वेलफेयर सोसायटी ने नजर रखी और उनकी गतिविधियों को देखते हुए उन्हें नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से विभूषित किया।शहर के सेन रेले रोड स्थित होटल ज्योति इंटरनेशनल के प्रेक्षागृह में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान ये अवार्ड्स दिए गए।खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर – इन – चीफ संजय सिन्हा ने स्वागत भाषण में सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित होने वाली शख्सियतों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद सभी अतिथियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए और खास बात मीडिया समूह के इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की।स्वास्थ्य के श्रेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए राष्ट्रीय एकता की दिशा में सार्थक कदम उठाने वाले डॉ मिलन कर्मकार और डॉ शेख मोहम्मद अराफात अली को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दुर्गापुर स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के हेडमास्टर डॉ कलीमुल हक को सम्मानित किया गया। डॉ हक को राष्ट्रपति सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।2018 में आसनसोल में हुए दंगे के दौरान सराहनीय कदम उठाने वाले मौलाना इमदादुल्ला रशीद को नेशनल इंटीग्रेशन अवार्ड से नवाजा गया।हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 स्वर्ण पदक हासिल करने वाली दुर्गापुर की पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी और उनके कोच अंशु सिंह को राष्ट्रीय एकता के लिए सम्मानित किया गया।बीरभूम की शिक्षिका और सोशल एक्टिविस्ट बरनाली रूज,हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल्स के महाप्रबंधक (कम्युनिकेशन,कॉरपोरेट और मार्केटिंग) कमलेंदु मिश्रा और आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट में एसीपी तौहीद अनवर को जब नेशनल इंटीग्रेशन अवार्ड दिया गया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इसके अलावा 102 एंबुलेंस सर्विस,होटल ज्योति इंटरनेशनल,देबज्योति देब,अभिषेक दास और समाज सेविका एकता मंडल को भी इस अवार्ड से विभूषित किया गया।समारोह के दौरान उर्दू पत्रकार वजीउद्दीन जमाल,उर्दू साहित्यकार खुर्शीद गनी,अब्दुल मुनाफ,पत्रकार आकाश शर्मा रोशन,वसीम खान,दीपक मित्र,हरे राम प्रसाद,अमित सिंह,टुनटुन वर्मा,राजन सिंह,विनोद ठाकुर आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मैथन एलॉयज लिमिटेड ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *