बड़ी खबर

भागलपुर:श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम आयोजन धूम-धाम के साथ सम्पन्न

Spread the love

भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के मंदरोजा में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम आयोजन रविवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।स दौरान सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था।अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य अनूप चोखनी व आशीष केडिया ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जा रहा है। बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम कीर्तन धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों व हेमू घेड़ियां ने श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों को सम्मानित कर विशेष आभार व्यक्त किया।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी, भंडारा किया गया। इस अवसर परभजन गायक रोहित खाटूवाला ने गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। भजन गायक अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” “खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो”, रोहित शंघाई ने “दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू दर्दनाक ना काहू किसी से बस तोह से बाटू”,अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव सबसे प्रिय भजन गायक चिंटू अग्रवाल ने “मेरे गिरधर तेरा सहारा है मेरी नैया का तू किनारा है” अनेक भजनो की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मनोज मुकीम,रौनक अग्रवाल,विवेक जिन्दल,सुमित जालान, पिंटू पंडित सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

2 Replies to “भागलपुर:श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम आयोजन धूम-धाम के साथ सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *