भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के मंदरोजा में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम आयोजन रविवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।इस दौरान सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था।अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य अनूप चोखनी व आशीष केडिया ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जा रहा है। बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का नवंम कीर्तन धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों व हेमू घेड़ियां ने श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों को सम्मानित कर विशेष आभार व्यक्त किया।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी, भंडारा किया गया। इस अवसर परभजन गायक रोहित खाटूवाला ने गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। भजन गायक अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” “खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो”, रोहित शंघाई ने “दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू दर्दनाक ना काहू किसी से बस तोह से बाटू”,अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव सबसे प्रिय भजन गायक चिंटू अग्रवाल ने “मेरे गिरधर तेरा सहारा है मेरी नैया का तू किनारा है” अनेक भजनो की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मनोज मुकीम,रौनक अग्रवाल,विवेक जिन्दल,सुमित जालान, पिंटू पंडित सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।
Related Articles
चिरकुंडा में पंच मंदिर से भगवान के मुकुट सहित लाखों के समाग्री की चोरी
Spread the loveनिरसा,ख़ास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट:चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समिप स्थित मा तारा फाउंड्री रोड पंच मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में आभूषण सहित लाखों की सामान व दान पेटी मे रखे करीब 15 हजार रू की चोरी कर ली.घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब मंदिर […]
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर केक का वितरण
Spread the loveआसनसोल:बचपन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत, अल्हड़, और मासूम हिस्सा होता है और अक्सर बचपन को याद करके हमारी आंखें नम हो जाती हैं|वह धूल मिट्टी में खेलना, शरारतें, करना मां का डांटने के बाद, फिर प्यार से मनाना भला किसे याद नहीं आता| जब हम बच्चे थे तो बड़े होने की जल्दी […]
Kulti:13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म!
Spread the loveआसनसोल:कुल्टी के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके की रहने वाली 13 वर्षीय एक नाबालिक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है, पीड़ित युवती के पिता की अगर माने तो उनकी बेटी दस फरवरी को दोपहर तीन बजे अपने घर से बाजार सामान खरीदने के लिये निकली थी, पर वह […]