गाजियाबाद:गाजियाबाद निवासी दिव्या गोयल जो को दिल्ली सरकार के विद्यालय में पी जी टी अध्यापिका हैं ने ये साबित कर के दिखा दिया ।दिव्या दिव्यांग होने के बावजूद में अपने सपनो को पूरा करने में हमेशा त्यार रहती हैं।दिव्या एक नेशनल पैरालंपिक शूटर होने के साथ मॉडल भी हैं। दिव्या ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर काफी अवॉर्ड जीते हैं ।दिव्या को काफी सेलिब्रिटीज द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं जिसमे हाल में ही लोनी में आयोजित एक शाम वर्दी के नाम इवेंट में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता सेहबाज़ खान द्वारा विशेष अतिथि सम्मान ने नवाजा गया । दिव्या को इंडियन सोशल आइकन अवॉर्ड 2023 से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित मानव कल्याण सोसाइटी के आयोजन में भी विशेष अवॉर्डी 2023 का सम्मान मिल लोनी के विधायक नंद किशोर गुज्जर के द्वारा मिल चुका हैं।दिव्या की कामयाबी का सफर अभी जारी हैं।
