सांकतोडिया:दिनांक 19.01.2023 से 20.01.2023 तक, दो दिवसीय इंटर एरिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ईसीएल के सतग्राम क्षेत्र में किया गया। उक्त ईसीएल इंटर एरिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2022-23 में ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 14 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कुनुस्तुरिया क्षेत्र की टीम ने सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र की टीम को हराया व उक्त वॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी और सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र की टीम उपविजेता रही।टूर्नामेंट का समापन समारोह दिनांक 21.01.2023 की शाम को आयोजित किया गया एवं खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किए गये। ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं और जामुरिया निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधायक श्री हरेराम सिंह की कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री वी के त्रिवेदी उप-मुख्य श्रमायुक्त आसनसोल, श्री सजल भौमिक क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई आसनसोल, श्री सुब्रता अधिकारी सदस्य मेयर-इन-काउंसिल/स्थानीय काउंसिलर आसनसोल नगर निगम, महाप्रबंधक( कल्याण एवं सीएसआर), ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, कंपनी के कॉर्पोरेट जेसीसी के सदस्य एवं कल्याण सदस्य, विभिन्न क्षेत्रों के जेसीसी व कल्याण सदस्य एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।पुरुस्कार वितरण के बाद उक्त समारोह का समापन हुआ एवं सतग्राम क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।
