मिहिजाम:आगामी 13 जनवरी को मिहिजाम के पाल बागान में यादव संघ की एक आम बैठक होगी।राधेकृष्ण मंदिर में होने वाली इस बैठक में m8हिजाम,चित्तरंजन,रूपनारायणपुर आदि क्षेत्रों से यादव समाज के लोग हिस्सा लेंगे।इसमें यादव समाज के कल्याण और उत्थान को लेकर बातचीत की जाएगी।कुलदीप यादव ने इस बात की जानकारी खास बात इंडिया को दी।
