समाचार

मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड द्वरा निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

स्टील एन्ड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) देंदुआ के तत्वाधान में तथा राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से रविवार को एमएसपीएल कारखाना देंदुआ प्रांगण में लायंस क्लब चिरकुंडा द्वारा निशुल्क मेगा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन में लगभग 700 मरीजों को मुफ्त नेत्र जांच, दवा तथा चश्मा दिया गया वही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों का चयन किया गया, सभी मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्यातिथि विवेकानंद मिशन आसनसोल स्वामी समातमानंद महाराज जी, मैथन एलॉयज ग्रुप चैयरमैन सुभाष अग्रवाला एवं एमएसपीएल निदेशक कौशल अग्रवाला ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया। मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड निदेशक कौशल अग्रवाला ने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष सीएसआर कार्यक्रम के तहत नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान एवं हैंडीकैप को कृत्रिम पैर एवं साइकिल उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्य भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड नित नए उचाईयों को छू रही है जिसमें मेरे अभिभावक, मज़दूर समेत क्षेत्र के समाजसेवियों का बहुमूल्य योगदान रहा है, ऐसे में हमारा सामाजिक दायित्व की दायरा और भी बढ़ जाती है, आज यहाँ आये सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया है, चिकित्सक के परामर्श के बाद सभी मोतियाबिंद मरीजों का जल्द ही मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड चैयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाला, निदेशक मधुर अग्रवाला, एमएसपीएल (जीएम) विजय साव समेत केएल रूँगटा लायंस क्लब चिरकुंडा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *