स्टील एन्ड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) देंदुआ के तत्वाधान में तथा राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से रविवार को एमएसपीएल कारखाना देंदुआ प्रांगण में लायंस क्लब चिरकुंडा द्वारा निशुल्क मेगा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन में लगभग 700 मरीजों को मुफ्त नेत्र जांच, दवा तथा चश्मा दिया गया वही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों का चयन किया गया, सभी मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्यातिथि विवेकानंद मिशन आसनसोल स्वामी समातमानंद महाराज जी, मैथन एलॉयज ग्रुप चैयरमैन सुभाष अग्रवाला एवं एमएसपीएल निदेशक कौशल अग्रवाला ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया। मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड निदेशक कौशल अग्रवाला ने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष सीएसआर कार्यक्रम के तहत नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान एवं हैंडीकैप को कृत्रिम पैर एवं साइकिल उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्य भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड नित नए उचाईयों को छू रही है जिसमें मेरे अभिभावक, मज़दूर समेत क्षेत्र के समाजसेवियों का बहुमूल्य योगदान रहा है, ऐसे में हमारा सामाजिक दायित्व की दायरा और भी बढ़ जाती है, आज यहाँ आये सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया है, चिकित्सक के परामर्श के बाद सभी मोतियाबिंद मरीजों का जल्द ही मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड चैयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाला, निदेशक मधुर अग्रवाला, एमएसपीएल (जीएम) विजय साव समेत केएल रूँगटा लायंस क्लब चिरकुंडा का सराहनीय योगदान रहा।
Related Articles
राज्य में पटाखों पर लगी पाबंदी, एनफोर्समेंट विभाग ने बराकर में चलाया जांच अभियान
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया, निज प्रतिनिधि की रिपोर्ट: राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी दीपावली एवं कालीपूजा में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पावंदी लगाई गई. जिसे लेकर पश्चिमबंगाल में सभी जिलों पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एनफोर्समेंट विभाग द्वारा बराकर […]
कुल्टी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगा,सैकड़ों ने कराई जांच
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 59 के लच्छीपुर खटाल में समाजसेवी सरोज यादव के नेतृत्व में आसनसोल महात्मा गांधी संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गयाा.इसमें उपस्थित थे डॉ एमएस हसन.मौके पर उपस्थित सरोज यादव ने बताया कि लोग डाउन करोना काल के दौरान लोगों को निशुल्क नेत्र […]
कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी का हुआ स्वागत
Spread the loveबराकर 17 अगस्त,ख़ास बात इंडिया:टीएमसी पार्टी द्वारा पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी को जिला के चेयरमैन तथा विधान उपाध्याय को जिला अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद बराकर व आस पास के इलाकों के टीएमसी कार्यकर्ताओ तथा समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई .इस दौरान बराकर स्टेशन मोड़ के समीप टुन्नी लोहिया के नेतृत्व […]