प्रादेशिक

भागलपुर:सांसद एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक

Spread the love

भागलपुर: शुक्रवार को अजय कुमार मंडल, सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पूर्व एवं पश्चिम द्वारा वर्ष 2021-22 में कुल 4506 चापाकलों का मरम्मति कराया गया है, जबकि पुराने चापाकल के स्थान पर समेकित रूप संस्थापित नये चापाकलों की संख्या 187 है। सुझाव दिया गया कि अनु.जाति/जनजाति टोला में वर्तमान में 75 चापाकल संस्थापित है, जिसको और बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के 18300 एम.टी. के विरूद्ध दिनांक-05.01.2023 तक लगभग 5 हजार एम.टी. धान का क्रय किया गया है एवं संबंधित 971 कृषकों के खाते में नियमानुसार लगभग 8 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की गई है। धान अधिप्राप्ति कार्य में 77 पैक्स एवं 8 व्यापार मंडल अर्थात कुल-85 समिति क्रियाशील है। नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि शहर के वार्ड नम्बर 20 में संचालित टाउन हॉल का निर्माण का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। शहर के वार्ड नम्बर 01 से 51 तक क्रियान्वित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निर्माण कार्य लगभग 70 प्रशित पूर्ण हो चुका है, जबकि शहर के वार्ड नम्बर 32 में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर भवन का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शहर के वार्ड नम्बर 18 से 31 एवं 38 में संचालित स्मार्ट रोड नेटवर्क की अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि 55 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष कार्य की त्वरित पूर्णता हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि उपलब्धिया निम्नवत् है-
1. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 105351 लोगों को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 24,49,02,500/- राशि का भुगतान किया गया है।
2. इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 106465 लोगों को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 25,90,11,700/- राशि का भुगतान किया गया है।
3.इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 13087 महिलाओं को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 3,12,70,400/- राशि का भुगतान किया गया है।
4.लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 16734 विधवा महिलाओं को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 3,96,98,800/- राशि का भुगतान किया गया है।
5. बिहार निःशक्तता पेंशन योजना-
बिहार निःशक्तता पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 28571 दिव्यांगाजनों को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 6,88,70,800/- राशि का भुगतान किया गया है।
6. इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना अन्तर्गत अबतक कुल 2416 दिव्यांगाजनों को स्वीकृती प्रदान की गई है। उक्त लाभार्थियों को इस योजना अन्तर्गत कुल 58,18,000/- राशि का भुगतान किया गया है।
7. मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना- इस योजना अन्तर्गत वर एवं वधु को अन्तर्जातीय विवाह करने के उपरांत मो0 1,00,000/-(एक लाख) रुपये मात्र सावधि जमा प्रमाण पत्र (अवरुद्धता अवधि न्यूनतम 3 वर्ष) अनुदान के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस योजना अन्तर्गत अबतक 56 लोगों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
8. मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनाः-इस योजना अन्तर्गत वर एवं वधु में से किसी एक के निःशक्त होने के उपरांत मो0 1,00,000/-(एक लाख) रुपये एवं दोनों के निःशक्त होने पर 200000/-(दो लाख) रुपये मात्र सावधि जमा प्रमाण पत्र (अवरुद्धता अवधि न्यूनतम 3 वर्ष) अनुदान के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस योजना अन्तर्गत अबतक 18 लोगों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
9. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना- इस योजना अन्तर्गत बी0 पी0 एल0 परिवार के कमाउ सदस्य की मृत्यु होने के उपरांत 20000/-(बीस हजार) रुपये एक मुश्त अनुदान के रुप में दी जाती है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अन्तर्गत 214 लोगों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
10. कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना:
इस योजना अन्तर्गत बी0 पी0 एल0 परिवार के किसी भी आय के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर 3000/-(तीन हजार) रुपये नगद राशि का भुगतान अन्त्येष्ठी क्रिया हेतु दी जाती है। कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत 358 लोगों की स्वीकृति प्रदान की गई है।ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-01 अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई कुल 149 योजनाओं में से 147 योजना पूर्ण कर ली गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-02 अन्तर्गत ली गई कुल 02 योजनाओं में से शत-प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है। नावार्ड अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या-78 है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कहलगांव द्वारा बताया गया कि विभिन्न वित्तीय वर्षों से संबंधित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या 77 है। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या 76 है। मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (सामान्य) अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या 29 है जबकि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एस.सी.) अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या 31 है। बैठक में दिये गये सुझाव के अनुसार निदेश दिया गया कि मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुसार संधारित सड़कों संबंधि सूची माननीय जन प्रतिनिधियों को समय-समय पर उपलब्ध कराया जाय। बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निदेश दिया गया है। समीक्षा क्रम में माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कहलगांव एवं पीरपैंती में विधुत शहदाह गृह के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई का सुझाव दिया गया। तदनुसार जिलाधिकारी ने उक्त वर्णित प्रस्ताव के त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश संबधित पदाधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में प्राप्त सुझावों पर निश्चित रूप से कार्य करने का निदेश दिया है।बैठक में माननीय विधायक सुलतानगंज, पीरपैंती, कहलगांव एवं उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, ए.डी.आर.एम. मालदा डिविजन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी के अतिरिक्त अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *