धनबाद: धनबाद के बड़े व्यपारियों में से एक शंभूनाथ अग्रवाल और पुत्र नंदलाल अग्रवाल के करीब 14 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा है। ज्ञात हो कि दोपहर करीब 12:30 बजे पटना और कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीमों ने धनबाद आयकर विभाग से संपर्क किया। इसके बाद सभी टीमों ने व्यापारी शम्भूनाथ अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर सर्वे शुरू किया।जानकारी के मुताबिक शंभूनाथ अग्रवाल की गिनती धनबाद के बड़े व्यापारियों में की जाती है। उनका कारोबार धनबाद से लेकर कोलकाता तक फैला हुआ है।इस में शिवशंभू स्टोन क्रेशर, श्री कल्याणी एग्रीटेक लिमिटेड, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभू प्लाजा गोविंदपुर, शिवशभू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिवशभू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन गोबिंदपुर धनबाद आदि शामिल हैं।
