बड़ी खबर

आसनसोल:रुबेला और मिजल्स की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सक्रिय,डीएम ने की प्रेस मीट

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:रुबेला और मिजल्स जैसी बीमारियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन।शुक्रवार को इसी मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक आसनसोल स्थित जिला कार्यालय में हुई।जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित थे। डीएम एस अरुण प्रसाद ने बताया कि 9 जनवरी से 11 फरवरी तक पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।इन शिविरों के माध्यम से 9 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि शिविर का आयोजन विभिन्न स्कूलों,अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किए जाएंगे,ताकि बच्चों को यहां तक आसानी से लाया जा सके।ज्ञात हो कि कुल 915 शिविर लगाए जाएंगे।टीकाकरण के बाद अगर कोई साइड इफेक्ट होता है तो इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 2 टीमें मुस्तैद रहेंगी।गौरतलब है कि इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान शिविरों की तैयारियों पर खास चर्चा की गई।