आसनसोल,खास बात इंडिया:रुबेला और मिजल्स जैसी बीमारियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन।शुक्रवार को इसी मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक आसनसोल स्थित जिला कार्यालय में हुई।जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित थे। डीएम एस अरुण प्रसाद ने बताया कि 9 जनवरी से 11 फरवरी तक पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।इन शिविरों के माध्यम से 9 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि शिविर का आयोजन विभिन्न स्कूलों,अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किए जाएंगे,ताकि बच्चों को यहां तक आसानी से लाया जा सके।ज्ञात हो कि कुल 915 शिविर लगाए जाएंगे।टीकाकरण के बाद अगर कोई साइड इफेक्ट होता है तो इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 2 टीमें मुस्तैद रहेंगी।गौरतलब है कि इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान शिविरों की तैयारियों पर खास चर्चा की गई।
Related Articles
आसनसोल मंडल ने संविधान दिवस मनाया,प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आज संविधान दिवस मनाया गया। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने भारत के संविधान दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में इस मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भारत के संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया। इस शपथ ग्रहण समारोह में […]
आसनसोल:मतगणना शुरू,थोड़ी देर में आयेंगे रुझान;होगा उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला
Spread the loveआसनसोल: फैसले की घड़ी आ गई है।आसनसोल लोकसभा चुनाव में जनता ने किसे चुनकर दिल्ली भेजनें का निर्णय लिया है? किसके लिए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कुल 73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ? बस कुछ ही घंटो में पाता चल जायेगा l मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी […]
आसनसोल:आरपीएफ अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने की रेल मंत्रालय और डीआरएम से कार्रवाई की मांग
Spread the loveAsansol,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार संतोष मंडल के साथ आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना ने पत्रकारों को मर्माहत किया है और उनमें नाराजगी भी पसर गई है।गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रेलगाड़ी के बेपटरी हो जाने की घटना के बाद संतोष मंडल […]