आसनसोल:नए साल को देखते हुए आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सेंट्रम मॉल और उसके आसपास के इलाके को एसीपी देवराज दास के नेतृत्ति में जायजा लिया नए साल के पहले दिन किसी तरह का घटना न हो इसको देखते हुए पुलिस पूरी सक्रिय दिख रही। उपस्थित थे सीआई आसनसोल नॉर्थ थाना परभारी तनमोय रॉय, लक्ष्मी नारायणडे के साथ और भी अधिकारी उपस्थित थे।
#आसनसोल से वसीम खान की रिपोर्ट