बाराबनी: दोमोहनी बाजार में बाराबनी माकपा की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया।कुछ दिन पहले मेदिनीपुर के एक प्रखंड में बंगला आवास योजना का मकान ठीक से नहीं मिला तो माकपा यहां के वीडीओ को ज्ञापन देने का प्रयास किया।इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया और गिरफ्तार भी किया।