प्रादेशिक

लखनऊ:यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी के मध्य किया जाएगा:जिलाधिकारी

Spread the love

लखनऊ,कमाल अहमद खान की रिपोर्ट : कलेक्ट्रेट में लखनऊ जिलाधिकारी ने कोरोना समेत यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 g20 सम्मेलन और शीत लहर संबंधी कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी के मध्य किया जाना है,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे इसके अलावा 11 फरवरी को गृहमंत्री और 12 फरवरी को राष्ट्रपति भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे DM ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों से लोग शामिल होगी उक्त कार्यक्रम में लगभग 10000 से भी अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे समिट में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों को ठहरने हेतु होटल आरक्षित किए जा रहे हैं
इसके अलावा उन्होंने जी-20 सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि g20 सम्मेलन में विभिन्न देशों अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उनके ठहरने आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है लखनऊ जिलाधिकारी ने कोविड और शीत लहर संबंधित कार्य को भी पूरा कर लेने के आदेश दिया ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *