राष्ट्रीय

कोलकाता:देश को मिला एक और वंदे भारत ट्रेन का उपहार,7.5 घंटे में पहुंचेगी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी

Spread the love

कोलकाता:भारत को एक और वंदे भारत का सौगात मिला है। ये वंदे भारत ट्रेन बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी। यह देश का सातवां सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। भारत ने 2019 में अपनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की थी। सभी कोच ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। ज्ञात हो कि यह सबसे नया वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। ये दूरी 7.5 घंटे में पूरा करेगी। बरसोई, माल्डा और बोलपुर पर रुकेगी। ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।इस ट्रेन से यात्रियों को काफी आराम मिलेगा और समय की बचत ही होगी।