कोलकाता:भारत को एक और वंदे भारत का सौगात मिला है। ये वंदे भारत ट्रेन बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी। यह देश का सातवां सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। भारत ने 2019 में अपनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की थी। सभी कोच ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। ज्ञात हो कि यह सबसे नया वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। ये दूरी 7.5 घंटे में पूरा करेगी। बरसोई, माल्डा और बोलपुर पर रुकेगी। ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।इस ट्रेन से यात्रियों को काफी आराम मिलेगा और समय की बचत ही होगी।
Related Articles
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनपुर गुड्स शेड, थापरनगर गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल और ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ पर आधारित 16 स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किया
Spread the loveआसनसोल, 12 मार्च, 2024 :‘विकसित रेल, विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के साथ माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 12 मार्च, 2024 को आसनसोल मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 03503 आसनसोल – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया और मोहनपुर गुड्स शेड, थापरनगर गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल […]
आसनसोल:पश्चिम बर्दवान कायस्थ समाज की बैठक में किया गया एक मंच पर आने का आह्वान
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:शहर के मां घाघर बूढ़ी मंदिर प्रांगण में रविवार को पश्चिम बर्दवान कायस्थ समाज की एक बैठक की गई।इस बैठक में पश्चिम बर्दवान के विभिन्न क्षेत्रों से कायस्थ समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन की मजबूती को लेकर खास तौर से चर्चा की गई।मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा को […]
ख़ास बात एनजीओ ने की भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद
Spread the love भागलपुर:खास बात मीडिया समूह की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद करते हुए उन्हें गले लगाया।ज्ञात हो कि भागलपुर के चंपा नगर स्थित दारुल यतामा अनाथाश्रम पहुंचे संस्था के सदस्यगण और यहां के एक सौ बच्चों के साथ वक्त गुजारा और उन्हें लेखन सामग्री तथा […]