आसनसोल:केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा गत 22 दिसंबर को संसद में पेश किया गया जन विश्वास बिल व्यापारियों और नागरिकों की छोटी-छोटी चूकों के कारण होने वाली पीड़ाओं को कम करने के लिए एक सराहनीय कदम है” – ये कहना है कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाला का।उन्होंने आगे कहा कि यह व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देगा क्योंकि विधेयक का उद्देश्य 19 मंत्रालयों द्वारा प्रशासित 42 अधिनियमों के 183 प्रावधानों में से अपराधिकरण को कम करना है। यह निश्चित रूप से सरकार और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास पैदा करने वाला कदम है।श्री सुभाष अग्रवाला ने याद दिलाया कि हालांकि केंद्रीय सरकार ने अतीत में बड़ी संख्या में पुराने कानूनों को खत्म कर दिया है, लेकिन हाल ही में कानूनी मेट्रोलॉजी अधिनियम के कुछ वर्गों को कम करने के लिए श्री पीयूष गोयल की पहल और हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक ने भी कुछ को कम करने का फैसला लिया गया है।जीएसटी अधिनियम के प्रावधान और अब जन विश्वास विधेयक वास्तव में देश में सौहार्दपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करने के सरकार के इरादे को दर्शाता है।व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश में घरेलू व्यापार अभी भी पुराने और पुरातन कानूनों के ढेर से पीड़ित है, जो वर्तमान संदर्भ में महत्व खो चुके हैं और ऐसे कानूनों और अधिनियमों को प्केंद्रीय सरकार के विज़न को ध्यान में रखते हुए या तो रद्द कर दिया जाना चाहिए या ऐसे कानूनों में आवश्यक संशोधन किए जाने चकहिये ।छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के अलावा, यह कदम आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के बजाय अपराध की गंभीरता के आधार पर मौद्रिक दंडों को युक्तिसंगत बनाएगा ।
Related Articles
बराकर चैंबर की वार्षिक सभा संपन्न,कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
Spread the loveबराकर:बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक सभा का आयोजन शुक्रवार की देर शाम श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। सभा के प्रधान अथिति के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण फोन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फोन के माध्यम […]
आसनसोल में राजहंस के नए भव्य शोरूम का हुआ उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आश्रम मोड़ इलाके मे राजहंस के नये शोरुम का उद्घाटन कीया गया.राजहंस के इस नये शोरुम के उद्घाटन के अवसर पर आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा खास तौर पर उपस्थित थे.शोरुम के मालिक पंकज वैश्य उनके पिता रामस्वरुप वैश्य उनकी पत्नी शोभा देवी वैश्य […]
आसनसोल में उद्यम 99 होम सेंट्रल फर्नीचर शो रूम का उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के उद्यम 99 होम सेंट्रल फर्नीचर शो रूम का उद्घाटन दिनांक 31 जुलाई 2021 को आसनसोल के सेंट्रम मॉल में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सी.एम.डी. श्री श्याम पांडेय, सी.ई.ओ. श्री राम […]