पांडबेश्वर:पांडबेश्वर बरनवाल विकास मंच ने बरनवाल सेवा सदन में अहिवरण जयंती उत्सव का आयोजन किया।साथ ही भवन का उद्घाटन पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ हुआ।यज्ञ में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर आयोजित भंडारे में 500 लोग शामिल हुए।इससे पहले महाराजा अहिवरन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।दीप प्रज्वलित हुआ।समाज के गुरुजनों को सम्मानित किया गया।क्विज कंपटीशन हुआ।बरनवाल महिला विकास संघ की अध्यक्ष एवं सचिव संगीता बरनवाल और नीतू बरनवाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।इस मौके पर समाज सेवी जमुना धीवर,मधु घोष,रोबिन दा और मनोज गांगुली उपस्थित थे।इस आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर रमेश बरनवाल,त्रिवेणी बरनवाल,सुख बरनवाल,राजेश बरनवाल,विकास बरनवाल,मनीष बरनवाल,सुमित बरनवाल, रोनक बरनवाल, करण बरनवाल,आशीष बरनवाल,महेश बरनवाल,सुरेश बरनवाल,सुकुमार बरनवाल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।