आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल क्लब के मीटिंग हॉल में पश्चिम बंगाल कायस्थ महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई।बैठक में 8 जनवरी को होने वाले मिलन समारोह को लेकर खास तौर से चर्चा की गई।ज्ञात हो कि महासभा की ओर से आगामी 8 जनवरी को आसनसोल के मां घाघर बूढ़ी मंदिर परिसर में मिलन कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया है ताकि इस राज्य में रहने वाले कायस्थ समाज के लोग एक दूसरे से जुड़ सकें।संगठन के अध्यक्ष संजय सिन्हा,सचिव भानु श्रीवास्तव,संयोजक रोशन प्रसाद, अंडाल प्रभारी जयराम लाला,रघुनाथ प्रसाद,स्वाधीन श्रीवास्तव,पिंटू श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव,राकेश वर्मा,तारक नाथ सिन्हा,अशोक लाला,विक्रम वर्मा,मुकेश श्रीवास्तव आदि इस मीटिंग में उपस्थित रहे।सभी ने समाज के लोगों से जुड़ने की अपील की और मिलन समारोह को सफल करने का अनुरोध किया।इस मिलन कार्यक्रम में सपरिवार पधारने की अपील की गई है। उस दिन संस्था के पंजीकरण सहित अन्य विषय पर चर्चा होगी।समाज के युवाओं से भी आग्रह किया गया कि इस संगठन से जुडें और सक्रिय रोल अदा करें।समारोह से पहले एक मीटिंग और की जाएगी।
Related Articles
चुनावी रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो की अपराधियों ने किया निर्मम हत्या
Spread the loveजमुई,ख़ास बात इंडिया,पवन कुमार की रिपोर्ट:जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायात के नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो को कल शाम को अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दिया आपको बताते चले 2011 में भी दरखा पंचायात से मुखिया पद पर प्रकाश महतो निर्वाचित हुए थे वही 2015 में मोहम्मद सालिख मुखिया पद […]
दल बदलने का सिलसिला फिर हुआ शुरू,आसनसोल में तृणमूल का दामन थामेंगे कई भाजपाई
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: बंगाल में दल बदलने के सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है.विधानसभा चुनाव से पूर्व दूसरे दलों से भाजपा में आने का सिलसिला चला और अब तृणमूल के सत्ता में आने के बाद भाजपा और दी से दलों से लोग तृणमूल में आ रहे हैं.आज आसनसोल के रविन्द भवन […]
लगातार संघर्ष से ही चित्तरंजन को निजीकरण से बचाया जा सकता है : तपन सेन
Spread the loveचित्तरंजन : लगातार संघर्ष से ही चित्तरंजन को निजीकरण से बचाया जा सकता है। उक्त बातें शनिवार की देर शाम स्थानीय एरिया चार कम्युनिटी भवन के मैदान में सीटू के अखिल भारतीय साधारण सचिव तपन सेन ने कही। उन्होंने कहा केन्द्रीय सरकार की इस मंशा को यहां की युनियन के साथ आम लोगों […]
грунт для посадки цветов грунт для посадки цветов .