आसनसोल:बचपन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत, अल्हड़, और मासूम हिस्सा होता है और अक्सर बचपन को याद करके हमारी आंखें नम हो जाती हैं|वह धूल मिट्टी में खेलना, शरारतें, करना मां का डांटने के बाद, फिर प्यार से मनाना भला किसे याद नहीं आता| जब हम बच्चे थे तो बड़े होने की जल्दी थी, और आज जब हम बड़े हो गए हैं,
तो सोचते हैं फिर से वही बचपन के दिन आ जाए,
पर दोस्तों- हकीकत तो यह है कि जो समय एक बार चला जाता है को दोबारा लौटकर वापस नहीं आता, वह समय बस हमारी यादों में ही रह जाता है , इसलिए बच्चो की होठों पे मुस्कान देने के लिए
Care Club Welfare Trust की ओर से 25th Dec को भारत रत्न और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 100 बच्चों के बीच केक वितरण किया गया।मौके पर उपस्थित थे संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो और संस्था के सदस्य पवन तिवारी जी,बिपास दास, राम बहादुर महतो,प्रदीप कुमार,कार्तिक बाउरी और बहुत सारे सम्मानीय ग्रामीण गण !