नई दिल्ली: कोरोना को लेकर भारत में सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय मीटिंग की।इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।मनसुख मंडाविया ने बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान देने को कहा।इसके अलावा उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है केंद्र ने नियमित तौर पर जिलेवार इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियों के मामलों की निगरानी और रिपोर्टिंग करने के लिए कहा है।
