बड़ी खबर

घातक बीमारियों से बचाव के लिए चेतना शिविर का आयोजन

Spread the love
  • कुल्टी:कुल्टी स्थित कुल्टी पार्क लेन स्कुल आफ विस्डम परिसर में कुल्टी म्युनिसिपैलिटी के स्वास्थ्य दफ्तर विभाग के तरफ से डॉक्टर ए. के. पान ( बराकर प्राइमरी हेल्थ सेन्टर) की उपस्थिति में हाम और रुबैना जैसे घातक बिमारी से बचाव तथा रोकथाम के लिए चेतना शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही कोरोना जैसे महामारी के लिए भी जागरूक किया गया।मास्क पहनना, समाजिक दुरी बनाए रखना इत्यादि।इस चेतना शिविर में विभागीय अधिकारियों समेत स्कुल के प्रिंसिपल ,शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावकों की उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर स्कुल के तरफ से कक्षा 10 मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान पत्र, मुल्यांकन व प्रवासीय पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।सभा के समापन पुर्व स्कुल के प्रिंसिपल प्रणव कुमार चटर्जी ने डॉक्टर ए. के.पान समेत सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।