आसनसोल:रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ RNSS द्वारा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन संप्रिती भवन, त्रिवेणी मोड़, आसनसोल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यकर्म की शुरुआत RNSS के पदाधिकारीयों एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित करके एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया. अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनीष रौशन एवं मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक कुमार ने किया. देश के कई राज्यों से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्य एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण राजनीतिक विचारधारा को त्याग इस अधिवेशन में शामिल हुए और अपने विचार को समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए रखा. कहा जाये तो आसनसोल की धरती पर ये पहला ऐसा जातीय राष्ट्रीय अधिवेशन है जिसमे करीब 10 राज्यों से मुख्य व प्रमुख चेहरे नेतृत्वकर्ता नेतागण सम्मिलित हुए. इस अधिवेशन में अभी 15 राज्यों में गठित RNSS को अगले 6 महीने के अंदर 26 राज्यों में गठन का लक्ष्य रखा गया. RNSS द्वारा अपने समाज के प्रबुद्ध लोग जिन्होंने समाज और देश के लिए अतुलनीय प्रयास या सेवा की हैं उनके नाम से मोमेंटो और मेडल का सम्मान चिन्ह बनाकर उन्हे श्रधांजलि अर्पित किया जो नोनिया समाज में पहला ऐसा सराहनीय पहल है. अधिवेशन में समाज के करीब 50 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया. अधिवेशन मे बंगाल समेत अन्य राज्यों से महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही. RNSS के पदाधिकारीयों ने बताया कि RNSS एक गैर राजनीतिक मंच है पर अधिवेशन में राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित मे हर पार्टी दल के समाज के नेता RNSS के मंच पर समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार और अपनी बात को रखते हैं. *इस राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो, बिहार ओबीसी मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व चैयरमैन भारती मेहता, VIP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान, पूर्व जिला पार्षद तरुण सिंह पिंटू, मुखिया मोहन केशरी, मुखिया श्रवण महतो, समाजसेवी प्रमोद मेहता, BCP नेता सुश्री मंजु, जदयू नेत्री किरण देवी, आसनसोल जिला परिषद सदस्य विशुनदेव नोनिया निराला, आसनसोल से सभापति विनोद नोनिया, प्रधान सुरेंद्र नोनिया, बसपा नेता शंकर महतो, समाजसेवी सुमित्रा नोनिया, राजद नेत्री कलावती देवी, मुखिया अरुण चौहान, आप पार्टी दिल्ली की प्रदेश उपाध्यक्ष नयनतारा महतो, सिलिगुड़ी से काउंसलर अनिता, समेत विभिन्न राज्यों के RNSS पदाधिकारीयों के साथ गणमान्य नेतागण, अधिकारी, समाजसेवी व स्वाजातीय साथी शामिल हुए।
Related Articles
समाज सेवी बदरे आलम को मिला कोरोना वारियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी क्षेत्र के समाजसेवी बदरे आलम को प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.क्लब के सह सचिव वसीम खान ने उन्हें सम्मानित किया. 00 Post Views: 1,307
झारखंड:मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो की मौत चार घायल
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनिजारा जंगल के समीप शनिवार देर रात को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल एक युवती की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.घटना के […]
ईसीएल में उत्पादन बढ़ाने के अभियान में रोड़ा बना अवैध अतिक्रमण,भेजा गया नोटिस
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोयले का उत्पादन बढ़ाने के लिए ईसीएल के सोदपुर क्षेत्र में चिनकुरी ग्रुप की चिनकुरी नंबर 3 कोलियरी में एक नया प्रोजेक्ट हाथ में लिया है. हालांकि कोलियरी के रास्ते में अवैध अतिक्रमण उसके लिए रोड़ा बन गया है.ईसीएल अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले ही कदम उठा लिए […]