बिजनेस

कैट ने ई-कॉमर्स नीति और उपभोक्ता संरक्षण नियमों को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की

Spread the love
  • कैट द्वारा कल मुंबई से एक देशव्यापी आक्रामक अभियान छेड़ने की घोषणा                          आसनसोल (सज्जन पारीक):कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने पत्रकारों को बताया कीतीन दिन पहले दिल्ली में फ़्लिपकार्ट ई कॉमर्स कंपनी के ज़रिए से तेज़ाब मँगवाकर एक 17 वर्षीय युवती को झुलसा देने की दुखद घटना के बाद अब पूरे देश में विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के ख़िलाफ़ एक ज़बरदस्त माहौल बन गया है और केंद्र सरकार से माँग की जा रही है अब ई कॉमर्स पर नीति के मामले में ढीला रवैया छोड़कर सख़्त क़ानून एवं नियमों को तुरंत लागू किया जाए । देश भर के व्यापारी इस बात से बेहद परेशान हैं की पिछले अनेक वर्षों से विदेशी ई कॉमर्स कंपनियाँ देश के क़ानून और नियमों की अनदेखी कर रही हैं लेकिन सब कुछ जानते हुए भी न तो केंद्र सरकार एवं न ही किसी राज्य सरकार ने इस पर कोई सख़्त कदम उठाया है। इस कारण से अब धीरे धीरे देश भर के व्यापारियों का सरकारों और राजनैतिक दलों से मोह भंग हो रहा है । इस मुद्दे पर अब कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने अब सीधी और निर्णायक लड़ाई छेड़ने का निर्णय लिया है और उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियमों और एक मजबूत ई-कॉमर्स नीति को तुरंत लागू करने की माँग को लेकर देश भर में एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है जिसका आरंभ कल सोमवार को कैट मुंबई से करेगा । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज पूना में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में कहा की यह दोनों विषय सरकार के पास पिछले तीन वर्षों से लंबित है लेकिन अभी तक न तो नियम लागू किए गए एवं न ही ई कॉमर्स पालिसी लागू की गई जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बार बार ज़ोर देकर यह कहा है की व्यापार में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को स्थापित किया जाए किंतु अधिकारी प्रधानमंत्री की यह बात मानने को तैयार ही नहीं है बेशक ये विदेशी ई कॉमर्स कंपनियाँ देश के छोटे व्यापारियों के व्यापार को डस ले अथवा सरकार को जीएसटी के राजस्व का मोटा चूना लगाती रहें । उन्होंने कहा की क्या कारण है की ये कंपनियाँ खुलेआम सामान के मूल्य निर्धारण को नियंत्रित करते हैं , लागत से भी कम क़ीमत पर सामान बेचते हैं, ये बड़े पैमाने पर डिस्काउंट देते हैं, बैंक भी इन कम्पनियों के साथ अवैध साथ गाँठ कर कैशबैक के ज़रिए ग़लत व्यापार में सहयोग देते हैं तथा बड़े ब्रांड वाली कंपनियों के साथ ये ई कॉमर्स कंपनियाँ एक्सक्लूसिव गठजोड़ कर अपने कुछ उत्पाद केवल ई कॉमर्स पर ही बेचती हैं और तथ्य यह है की सरकार की एफ़डीआई पालिसी में यह सब सख़्ती से प्रतिबंधित है लेकिन इन नियमों का खुला मजाक ये विदेशी कम्पनियाँ उड़ा रही गईं और सभी सरकारें चुप हैं । क्यों यह नहीं पता ?  श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की फ्लिपकार्ट पोर्टल से तेजाब खरीदना या ई-कॉमर्स पोर्टल से वर्जित वस्तुएं प्राप्त करने का यह पहला उदाहरण नहीं है, इससे पहले  पुलवामा हमले के लिए बम बनाने में जो समान इस्तेमाल किया गया था वो आमेजन ई कॉमर्स पोर्टल से खरीदा गया था और एमपी पुलिस द्वारा पिछले साल जब्त की गई बड़ी मात्रा में गांजा भी अमेज़न से खरीदा गया था लेकिन आज तक अमेज़न और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ये कंपनियां हर प्रकार नियमो को नजरअंदाज करने के बावजूद मुक्त हैं। ये कंपनियां  दावा करती हैं कि वे मध्यस्थ की भूमिका में हैं जो की सरासर गलत हैं क्योंकि उनके पास अपने स्वयं के गोदाम और नियंत्रण सूची है (हालांकि उन्हें एफडीआई नीति के तहत अनुमति नहीं है),श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल दोनों ने गहरा खेद व्यक्त किया कि उनकी व्यावसायिक गतिविधियों की संदिग्ध प्रकृति के बावजूद, कई राज्य सरकारों ने इन कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है जो राज्य सरकारों से डेटा की संप्रभु संपदा प्राप्त कर रही हैं। ऐसी सभी राज्य सरकारों को तुरंत इन कंपनियों के साथ अपने समझौते को समाप्त कर देना चाहिए।कैट के महाराष्ट्र चैप्टर के अध्यक्ष तथा पुणे जिल्हा रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सचिन निवांगुणे ने कहा कि ई-कॉमर्स नीति और उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियमों को लागू करना पिछले दो वर्षों से अधिक समय से लंबित है, जो की विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय ई कॉमर्स बाज़ार  और खुदरा व्यापार को अपनी स्वेच्छा के अनुसर नष्ट करने और प्रभावित करने का खुला रास्ता प्रदान कर रहा है। भारत मे ईस्ट इंडिया कंपनी का दूसरा संस्करण बनने की कोशिश कर रही इन विदेशी कंपनियों द्वारा मोबाइल, एफएमसीजी, किराना, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्यान्न आदि जैसे व्यापार वर्टिकल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने कहा कि भारत के व्यापारियों को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पूरी उम्मीद है, जिन्होंने हमेशा छोटे व्यवसायों के लिए न केवल इन कंपनियों के शातिर चंगुल से भारत के ई-कॉमर्स व्यापार को साफ करने के लिए, बल्कि तत्काल उनके चंगुल से भारतीय व्यापार को मुक्त करने के लिए भी काम किया है। ई-कॉमर्स नीति और ई-कॉमर्स के लिए उपभोक्ता संरक्षण नियम भी बनाये हैं।इस बीच, विदेशी  ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सभी लंबित जांच तेज की जानी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *