आसनसोल/जनकपुर,खास बात इंडिया: श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का अष्टम महोत्सव नेपाल के जनकपुरधाम के श्री श्याम मंदिर प्रांगण में शनिवार को होने जा रहा है।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन आसनसोल से पधारे श्री श्याम बाल मंडल के 200 श्याम भक्तो के द्वारा किया जाएगा। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्य अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि आसनसोल से करीब 200 श्याम भक्तों की टोलीयो के द्वारा बाबा श्याम का भव्य कीर्तन किया जाएगा अयोजन को लेकर श्री श्याम मंदिर कमिटी जनकपुर धाम के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय उत्सव को लेकर श्री श्याम बाल मंडल के सदस्यों व श्याम प्रेमियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि नेपाल में भी श्याम बाबा का कई मंदिर है किन्तु माता सीता के मायके जनकपुरधाम में विराजे बाबा श्याम की बात ही निराली है। मंदिर कमिटी के द्वारा बाबा श्याम के दरबार को रंग-बिरंगी रोशनी एवं सुगंधित फूलों से दरबार को सजाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय महोत्सव को लेकर जनकपुर श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाबा श्याम को सुगंधित फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा बाबा श्याम का अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी व भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिल कर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों में कर रहें है इसी के साथ ही विदेश के नेपाल के जनकपुर धाम में स्थित श्री श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जा रहा है। बाबा श्याम को मीठे मधुर भजनो की प्रस्तुति के लिए शिल्पांचल के जाने-माने व मधुर स्वरों के धनी भजन गायको के द्वारा भजनो की प्रस्तुति की जाएगी।