जयपुर:बेटी फाउंडेशन के तत्वाधान में जे आई टी कॉलेज जयपुर में पिंक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।एडवोकेट डॉ प्रिया शर्मा को पिंक रत्न सम्मान 2022 से बेटी फाउंडेशन के फाउंडर एवं डाइरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा जी ने सम्मानित किया। बेटी फाउंडेशन की तरफ से हर वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश से विभिन्न सख्शियतो ने हिस्सा लिया। बेटी फाउंडेशन के फाउंडर एवं डाइरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 151 प्रतिभाओं को इस आयोजन में पिंक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गण मान्य हस्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । एडवोकेट डॉ प्रिया शर्मा ने निबंध प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया है। इन्होनें दो एकल पुस्तक और 6 एन्थोलोजी कम्पाइल की है। ये राजस्थान यूनिवर्सिटी से एम.काम व एल. एल. बी कर चुकी हैं। ये न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। जज बनकर न्याय करना इनका लक्ष्य है। इनकी पहली पुस्तक जी एस टी एक विश्लेषण एवं प्रियाज जीके है। इन्होंने सह लेखक के रूप में 20 एन्थोलोजी में लिखा है। इन्हें वुमन अचीवमेंट अवार्ड, राजस्थान गौरव सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, एक्सक्लुजिव वर्ड रिकार्ड, अटल गौरव रत्न अवार्ड, स्त्री2020, दीवाली सम्मान 2022,इंडिया स्टार अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।
Related Articles
ख़ास बात इंडिया के स्टूडियो में राजू अहलूवालिया:कहा तृणमूल के शासनकाल में ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ी
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:तृणमूल कांग्रेस जबसे सत्ता में आई है,ट्रांसपोर्ट की सुविधा में काफी बढ़ोतरी हुई है.वाम फ्रंट के जमाने में इतनी सुविधा नहीं थी.ये कहना है तृणमूल से जुड़े श्रमिक संगठन INTTUC के आसनसोल सबडिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के संयोजक राजू अहलूवालिया का.मंगलवार को राजू अहलूवालिया आसनसोल स्थित ख़ास बात इंडिया में […]
उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ने दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मदद की,5 लाख दिए
Spread the loveआसनसोल:मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड ने पावर लिफ़्टर के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रायोजित किया है। ऐलॉज़ लिमिटेड द्वारा प्रायोजित खिलाड़ी के विषय में जानकारी देते हुए चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने बताया कि दो प्रतिभाशाली पावर लिफ़्टर खिलाड़ियों को प्रायोजित किया गया है। जिनके नाम अंशु सिंह और सीमा दत्ता चैटर्जी है। दत्ता और अंशु […]
ख़ास बात इंडिया की टीम पहुंची कुल्टी,गांधी मैदान काली पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:कुल्टी यंग मेंस एसोसिएशन की ओर से कुल्टी के गांधी मैदान में काली पूजा का आयोजन किया गया है. पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया,जबकि आसनसोल नगर निगम के प्रशासन बोर्ड के सदस्य चंद्रशेखर कुंडू तथा ख़ास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन […]
Insightful piece
Ainsi, l activitГ© de l arc de l hypophyse- hypothalamus- testicules commence Г dГ©cliner rapidement buy priligy paypal