बड़ी खबर

भाजपा प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला,सौंपा ज्ञापन

Spread the love
आसनसोल:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर  रेलवे  स्टेशन के बाहर कुल्टी भाजपा ने यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर धरना अनशन किया था, यात्री समस्या की गम्भीरता हेतु  बाल मुकुंद दिवाकर,क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व रेलवे सदस्य के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को लिखित ज्ञापन दिया। मुख्य रूप से आसनसोल जिला युवा नेता टिंकु वर्मा, कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास, भाजपा के पूर्व शिक्षक सेल से दिलीप गुप्ता, भाजपा नेता प्रलय पाल, भाजपा नेता कवि सिंह उपस्थित थे। बताया जाता है की औपचारिक मुलाकात में  बाल मुकुंद दिवाकर ,क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व रेलवे सदस्य ने आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को लिखित याचिका दी और सीतारामपुर  स्टेशन में ट्रैन ठहराव की मांग को सही कहा। उन्होंने कहा सीतारामपुर मेन, कोड का मिलाप स्थल है यहाँ पर हज़ारों की सँख्या में लोग ट्रैनों का परिवर्तन भी करते है। कोरोना महामारी में पाँच ट्रैन रद्द होने भी सीतारामपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये बहुत बड़ा परेशानी का सबक बन गया है। सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में ट्रैन ठहराव की मांग काफ़ी लम्बे समय से भाजपा नेता टिंकु वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग के समर्थन से चल रहा। उन्होंने कहा भाजपा का आंदोलन धरना अनशन से बहुत प्रभावित होकर मैंने डीआरएम से मुलाक़ात करने का निश्चय किया। आसनसोल के डीआरएम श्री परमानंद शर्मा ने कहा सीतारामपुर ट्रैन ठहराव को लेकर कई बार जोनल हेड क्वार्टर के साथ रेलवे बोर्ड भी भेजा गया है परतुं किसी तरह का कोई आदेश नहीं मिला है। सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन से जुड़े हर पहलू की भी जाँच की गई है। डीआरएम ने अस्वाशन दिया याचिका को रेलवे बोर्ड भेज दिया जायेगा। वही लिखित याचिका में सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा हेतु ट्रैनों की ठहराव की मांग में मिथला एक्सप्रेस डाउन 13022, काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस अप 13019, टाटा दानापुर एक्सप्रेस अप/डाउन 18183/18184, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस अप/डाउन  13151/13152 की मांग रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *