बड़ी खबर

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में मनाया गया ‘भारतीय भाषा उत्सव’

Spread the love

आसनसोल:महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्मतिथि 11 दिसंबर के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए । सर्वप्रथम महाकवि सुब्रमण्यम भारती की तस्वीर पर स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेज़ी की श्रीमती रामू बनर्जी ने माल्यार्पण की साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए । इसके पश्चात विद्यालय ग्यारहवीं वाणिज्य की छात्रा अद्वितीया चटर्जी ने अपने भाषण द्वारा महाकवि सुब्रमण्यम भारती के विषय में बहुत सारी जानकारियाँ दीं । त्तपश्चात् कक्षा सातवीं ब की छात्राओं हँसुजा दास और पल्लवी द्वारा बांग्ला गीत रवींद्र संगीत गाया गया । कार्यक्रम में आगे विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के अलग – अलग भाषाओं में अभिवादन किया गया । तदुपरांत ग्यारहवीं कला विभाग की छात्राओं अपर्णा चक्रवर्ती और रीतिक रजक द्वारा क्रमशः बांग्ला और हिंदी भाषा में कविता प्रस्तुत किया गया । अंत में प्राथमिक विभाग के छात्रों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों की एक प्रदर्शनी हुई । इस प्रकार उत्सव का समापन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते और अलग – अलग भाषाओं में धन्यवाद कह कर हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *